लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के साथ चल रही बैठक समाप्त हो गयी है. इस बैठक में सीएम ने चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारियों को एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम सही करने, 108 एम्बुलेंस सेवा को और तेज़ करने, सीएमओ- सीएमएस को समय-समय पर ग्रामीण इलाकों का दौरा करने के साथ इलाज और दवा के अभाव में किसी मरीज की मौत न होने देने के कड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि डॉक्टर समय पर अपने अस्पतालों में पहुंचें और मरीजों से अच्छा व्यवहार करें.
सीएम योगी ने कहा है कि सीएमओ समय-समय पर ग्रामीण इलाकों का दौरा भी करें. सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इलाज के अभाव में किसी की मौत न होने पाए. नई 712 एम्बुलेंसों को जिलों में भेजने का निर्देश देने के साथ ही मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम को भी सही करने का आदेश दिया है.
देश-दुनिया की अन्य खबरों और लगातार अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।