Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 26 2019 2:05PM
हर्ष फायरिंग के दौरान बारात में एक वेटर को गोली लगने से हड़कम्प मच गया. पूरा मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के धुंधुरी गांव का है. जहां बीती रात शाहगंज थाना क्षेत्र के खनुवाई गांव से एक बारात आयी थी. इस दौरान बारातियों की खातिरदारी में लगे एक वेटर की कमर में आचानक पीछे से गोली लग गयी. गोली लगने से युवक वहीं गिर पड़ा. आनन-फानन में घराती-बराती युवक को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस के डर से लोगों ने घायल युवक का गुपचुप तरीके से इलाज करवाया.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 24 2019 5:02PM
यूपी के हमीरपुर जिले में मौरंग खदान में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आज मुख्य आरोपित सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 24 2019 4:35PM
एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. जहां राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना कानपुर के थाना सचेण्डी इलाके के भीमसेन की है.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 24 2019 2:11PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा और उनकी अस्मत को लेकर कितने ही गंभीर क्यों न हों लेकिन दबंग गुंडे महिलाओं के साथ मारपीट या उन्हें बेइज्जत करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. इस गुंडागर्दी में खुद बीजेपी से जुड़े लोग भी शामिल हैं. महिलाओं से मारपीट का ताजा मामला जनपद एटा से सामने आया है. जहाँ आधा दर्जन दबंगों ने पुरानी रंजिश में एक महिला के घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की. जिससे उसकी दो बेटियों सहित महिला को गंभीर चोटें आई हैं.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 24 2019 12:09PM
जिले में शोहदों के हौसले किस कदर बुलन्द हैं इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. कोचिंग से घर लौट रही युवती को झाड़ियों में छिपकर बैठे युवक ने जबरन रोक लिया, और उससे छेड़छाड़ करने लगा. युवती के विरोध करने पर शोहदा उसे जबरन घसीटकर अपने साथ ले जाने लगा. इस बीच शोर शराबा सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आरोपित युवक सलमान को दौड़ाकर पकड़ लिया, और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 24 2019 11:28AM
हैलो, क्या आप कम इंट्रेस्ट पर लोन कराना चाहते हैं. ऐसा कोई कॉल आये तो जरा ध्यान से क्योंकि आप भी इस फर्जी कम्पनी के चक्रव्यूह में फंस सकते हैं, और ठगी का शिकार हो सकते हैं. दरअसल नोएडा पुलिस ने 9 लोगों का एक ऐसा गिरोह गिरफ्तार किया है, जो थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में स्थित नवजीवन इन्फो सोल्यूशन के नाम से एक कम्पनी चला रहे थे. जिसमें लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी किया करते थे.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 23 2019 4:09PM
एक तरफ प्रदेश के मुखिया लगातार अपराध को कम करने के लिए मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं, और अपने मातहतों को सक्रिय रहने का पाठ पढ़ा रहे हैं. वहीं बदमाश पुलिस को चुनौती पर चुनौती देते नजर आ रहे हैं और रोजाना सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे कर पुलिस के हौसले को पस्त कर दे रहे हैं. लखनऊ में बेख़ौफ़ लुटेरों ने सराफा व्यवसाई को असलहे की नोक पर लूट लिया, और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 23 2019 3:39PM
राजधानी लखनऊ में हौसला बुलंद बदमाशों ने बीती रात अमीनाबाद में भाजपा नेता के भाई पर हमला करते हुए गोली मार दी. गोली लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कैसरबाग नजीराबाद ढाल के रहने वाले नीरज सोनकर रियल एस्टेट कारोबारी हैं.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 22 2019 6:47PM
दुष्कर्म के मामले में डेढ़ महीने से ज्यादा समय से वांछित घोसी के बसपा सांसद अतुल राय ने शनिवार को वाराणसी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में अतुल राय को जिला जेल भेज दिया है. अतुल राय के समर्पण की भनक लगने पर कचहरी परिसर में लंका पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन वह चकमा देने में कामयाब रहे. अतुल के समर्पण के दौरान दीवानी कचहरी परिसर में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई थी.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 22 2019 5:16PM
एक भाई ने अपनी बहन की पहले तो गला घोंटकर हत्या कर दी उसके बाद घटना छुपाने के लिए शव को आग लगा दी. घटना की शिकायत होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित भाई को जेल भेज दिया है.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 20 2019 1:03PM
इंसाफ न मिलने से परेशान और पुलिस की कार्यशैली से हताश एक पत्रकार ने एसपी ऑफिस में जहर खा लिया. मामला गंज थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़ित पत्रकार का आरोप है कि उसका अपने सगे भाईयों से सम्पत्ति का विवाद चल रहा है. जिस मामले में वह लगातार रामपुर पुलिस से इंसाफ दिलाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस उसे इंसाफ दिलाने की जगह उसका उत्पीड़न करने में जुटी हुई है. पत्रकार के जहर खाने की घटना से कार्यालय में अफरा तफरी मच गई और पुलिसकर्मी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 17 2019 6:35PM
प्रदेश के मुखिया लगातार प्रदेश में क़ानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस को लाख कानून का पाठ क्यों न पढ़ा रहे हों, लेकिन प्रदेश की मित्र पुलिस है कि सुधरने का नाम नहीं ले रही है. 12 वर्षीय नाबालिग बालिका को तीन दिन अपनी कैद में रखा. दुराचार करता रहा और तीन दिन बाद बालिका को गांव में छोड़ भाग गया. बालिका के परिवार वाले जब थाने पहुंचे तो पुलिस आरोपित को पकड़कर थाने लाई और बिना मुकदमा दर्ज किये चार दिन बाद छोड़ दिया और पीड़ित परिवार को थाने से भगा दिया.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 17 2019 2:07PM
गैंग रेप पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या कर ली. दरअसल यह रेप पीड़िता न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुकी थी, लेकिन पीड़िता की किसी ने नहीं सुनी. थक-हार कर उसने मौत को अपने गले लगा लिया. उसके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में पीड़िता ने अपने तीन भाइयों से भी माफी मांगी है.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 16 2019 5:27PM
जनपद बहराइच में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें जिलाधिकारी शंभू कुमार की तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने सवारियों से भरे थ्रीव्हीलर टेम्पो में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे टैम्पो के परखच्चे उड़ गए. टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ ही पलों में चीख पुकार मच गई. टेम्पो पर सवार यात्रियों में से कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें टेम्पो ड्राइवर की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
Reported by
nationalvoice, Edited by shabahat.vijeta, Last Updated: Jun 16 2019 4:39PM
राजकीय बाल गृह से रोशनदान तोड़कर तीन किशोर फरार हो गए हैं. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इनमें एक बालक स्थानीय तो दो बरेली और सोनभद्र जिले के हैं. पूरा ममला मेरठ के राजकीय संप्रेक्षण गृह सूरजकुंड का है. जहां देर रात तीन किशोर बाथरूम के रोशनदान को तोड़कर फरार हो गए.
Total 1826 records | Page: 1
of 122
Next >
Last >>